भारत के राष्ट्रपति ने मन्ना डे के निधन पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 24-10-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी, ने श्री मन्ना डे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उनकी सुपुत्री, श्रीमती शुमिता देब को भेजे गए, अपने शोक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है कि, ‘‘श्री मन्ना डे के निधन से, राष्ट्र ने एक ऐसे प्रख्यात पार्श्व गायक, असाधारण योग्यता संपन्न बहुमुखी कलाकार और एक सर्जनात्मक प्रतिभा को खो दिया है, जिसने अपनी जादुई आवाज से श्रोताओं को सम्मोहित किया। इस बहुप्रतिभावान गायक की गायन शैली को सदैव याद रखा जाएगा। अनेक भाषाओं में गाए हुए उनके मधुर गीत, जो वे हमारे लिए छोड़ गए हैं, सदैव संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करते रहेंगे।’’

यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।