भारत के राष्ट्रपति ने श्रद्धेय प्रमुख स्वामी महाराज के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 14-08-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने स्वामीनारायण पंथ के बोचासणवासी अक्षर पुरुषोत्तम संस्थान के श्रद्धेय प्रमुख स्वामी महाराज, आध्यात्मिक गुरु और अध्यक्ष के निधन पर शोक व्यक्त किया।
महन्त स्वामी जी को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे स्वामीनारायण पंथ के बोचासणवासी अक्षर पुरुषोत्तम संस्थान के श्रद्धेय प्रमुख स्वामी महाराज, आध्यात्मिक गुरु और अध्यक्ष के निधन के बारे में सुनकर दु:ख हुआ है।
स्वामी जी एक पवित्र आत्मा थे, जो सदैव मानवता के कल्याण के बारे में चिंतित रहते थे। आध्यात्मिक मूल्यों के सतत धर्मयोद्धा स्वामी जी की मानव सेवा शिक्षाएं वर्तमान विश्व में बहुत प्रासंगिक हैं। स्वामी जी के शब्द और ज्ञान उनके अनुयायियों और समग्र जनता के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे जो उनका प्रेम और करुणा के पथ पर मार्गदर्शन करेंगे।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें और भारत और विदेश में स्वामी जी के असंख्य अनुयायियों को भी प्रेषित करें।’’
यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई