भारत के राष्ट्रपति ने ब्यास नदी में दुर्घटना में विद्यार्थियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
राष्ट्रपति भवन : 09-06-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (9 जून, 2014) हिमाचल प्रदेश के मंडी में ब्यास नदी पर एक दुर्घटना में विद्यार्थियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती उर्मिला सिंह को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे उस दुर्घटना के बारे में जानकर अत्यंत दु:ख हुआ है जिसमें मंडी जिले के थलोट के नजदीक ब्यास में हैदराबाद के कुछ विद्यार्थी नदी में बह गए। मैं समझता हूं कि खोज और बचाव कार्य इस समय जारी हैं।
मुझे यकीन है कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है। कृपया संबंधित प्राधिकारियों को शेष जीवित व्यक्तियों को बचाने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए कहें। कृपया इस दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए भी अपेक्षित कार्यवाही करें तथा यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस तरह की त्रुटि फिर न हो।
कृपया मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचाए। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की हिम्मत और ताकत दे। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1720 बजे जारी की गई।