भारत के राष्ट्रपति ने वनातु में चक्रवात के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 18-03-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पिछले शुक्रवार को वनातु में आए चक्रवात के कारण जनहानि तथा भारी विध्वंश पर शोक व्यक्त किया है।
वनातु गणराज्य के राष्ट्रपति, महामहिम श्री बाल्डविन लोन्सडेल को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे पिछले शुक्रवार को वनातु में आए चक्रवात में हुई जनहानि तथा विध्वंश के बारे में जानकर बहुत चिंता हुई थी।
मैं भारत की सरकार और जनता की ओर से वनातु की सरकार और जनता के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हमारी संवेदना तथा प्रार्थना शोकाकुल तथा विस्थापित लोगों के साथ है।
मैं समझता हूं कि राहत और बचाव कार्य जारी हैं तथा मुझे विश्वास है कि वनातु की सरकार तथा जनता धैर्य और दृढ़निश्चय के साथ इस आपदा से हुए विध्वंश का सामना करेगी। इस कठिन समय में भारत की जनता वनातु की जनता के साथ खड़ी है।’
यह विज्ञप्ति 16:20 बजे जारी की गई।