भारत के राष्ट्रपति ने हेरात, अफगानिस्तान स्थित भारतीय काउंसलावास पर आतंकवादी हमले की निंदा की।

राष्ट्रपति भवन : 23-05-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने इस सुबह हेरात के भारतीय काउंसलावास पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है और काउंसलावास के सभी भारतीय और अफगानी कर्मचारियों द्वारा दिखाई गई वीरता की प्रशंसा की है।

भारत ने स्थिति पर तुरंत कार्रवाई करने तथा अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए वाणिज्य दूतावास को सहायता प्रदान करने के लिए अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विदेश मंत्रालय से देश के अपने राजनयिक कार्मिकों की निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अफगानिस्तान प्रशासन के निकट संपर्क में रहने के लिए आग्रह किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा और हितों की रक्षा करने में संगठित और मजबूत बनकर खड़ा रहेगा, जहां भी उन्हें खतरा हो सकता है। उन्होंने भारतीय सुरक्षा बलों से सतर्क रहने तथा अपने देश और जनता को हानि पहुंचाने के किसी भी प्रयास का उपयुक्त जवाब देने के लिए कहा।

राष्ट्रपति ने कहा कि ये आतंकी हमले, अपने राष्ट्र के निर्माण और विकास के लिए प्रयासरत, अफगानिस्तान की मित्र जनता की मदद करने के भारत के प्रयासों में बाधा नहीं पहुंचा पाएंगे।

यह विज्ञप्ति 1140 बजे जारी की गई।