भारत के राष्ट्रपति अखिल भारतीय सेवाओं के लिए 89वें आधारिक पाठ्यक्रम के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे
राष्ट्रपति भवन : 11-12-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (12 दिसम्बर 2014) उत्तराखंड (मसूरी) जाएंगे जहां वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में अखिल भारतीय सेवाओं के लिए 89वें आधारित पाठ्यक्रम के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
यह विज्ञप्ति1015 बजे जारी की गई।