भारत के राष्ट्रपति कल भारतीय निर्यात संगठन परिसंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे तथा निर्यात श्री और निर्यात बंधु पुरस्कार प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 03-05-2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (04 मई, 2016) भारतीय निर्यात संगठन परिसंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे तथा निर्यात श्री और निर्यात बंधु पुरस्कार प्रदान करेंगे।

निर्यात श्री और निर्यात बंधु पुरस्कार मुख्यत: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए लगभग 22000 सदस्यों वाले भारतीय निर्यात संगठन परिसंघ द्वारा निर्यातकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से वर्ष 1995-96में आरंभ किया था। ये सदस्य देश के निर्यात में 65 प्रतिशत योगदान देते हैं।


यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई