भारत के राष्ट्रपति का श्री सुशील कुमार शिंदे के 75वें जन्म दिवस में भाग लेंगे
राष्ट्रपति भवन : 03-09-2016
भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी कल (04 सितंबर, 2016) को शोलापुर (महाराष्ट्र) की यात्रा पर होंगे जहां वे श्री सुशील कुमार शिंदे, भूतपूर्व केंद्रीय गृह मंत्री के 75वें जन्मदिवस समारोह में भाग लेंगे।
यह विज्ञप्ति1045बजे जारी की गई।