राष्ट्रपति जी ने कॉयर बोर्ड के हीरक जयंती समारोहों का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 25-11-2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (25 नवम्बर, 2013) विज्ञान भवन में एक समारोह में कॉयर बोर्ड के हीरक जयंती समारोहों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि कॉयर उद्योग में नई मशीनरी के उच्चीकरण और विकास तथा तैयार की जाने वाली परंपरागत सामग्री के विविधीकरण के साथ ही पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों तथा उत्पादन प्रक्रियाओं के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस उद्योग में 80 प्रतिशत कार्यबल महिलाओं का होने को देखते हुए, इसके आधुनिकीकरण तथा इसकी अवसंरचना के उच्चीकरण की जरूरत पर बहुत जोर देने की जरूरत है। कार्यबल के मनोबल में सुधार, बेहतर उत्पादकता तथा उत्पादन की बेतर गुणवत्ता लाने के लिए ये कदम अपरिहार्य हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि वे चाहते हैं कि कॉयर उद्योग कच्चे माल की अधिप्राप्ति के मामले में आत्मनिर्भर हो। उन्होंने नियोक्ताओं से आग्रह किया कि इस उद्योग में लगे हुए कामगारों को बीमा तथा सरकार की कल्याण योजनाओं के माध्यम से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में केंद्रीय वित्त मंत्री, श्री पी. चिदंबरम, सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, श्री के.एच. मुनियप्पा, राज्य सभा उपाध्यक्ष, प्रो. जे.पी. कुरियन तथा मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, डॉ. शशि थरूर शामिल थे।
यह विज्ञप्ति 1325 बजे जारी की गई।