राष्ट्रपति जी कल राष्ट्रपति भवन में एक नवीकृत शापिंग कांप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 03-06-2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (04 जून, 2013) राष्ट्रपति भवन में नवीकृत शापिंग कांप्लक्स का उद्घाटन करेंगे।

यह कांप्लेक्स राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों तथा संपदा में रहने वाले उनके परिवारों की, उनकी सभी जरूरतों को पूर्ण करने के लिए एक पूर्ण शापिंग कांप्लेक्स की दीर्घकालीन इच्छा का प्रतिफल है। राष्ट्रपति ने इच्छा व्यक्त की थी कि रहवासियों की जरूरी इच्छा को पूरा किया जाए।

राष्ट्रपति संपदा बाजार में आजादी से पूर्व की आठ दुकानें मौजूद थी, जिनमें से छह दुकानें नए आबंटन के लिए उपलब्ध थी। इस कांप्लेक्स में छह नई दुकानें होंगी, जिसमें सफल आउटलेट, केंद्रीय भंडार तथा शक्ति हाट भी होंगे।

शक्ति हाट ऐसा आउटलेट है जिसमें राष्ट्रपति भवन के स्व-सहायता समूहों द्वारा घर में बना मसाला, जैविक खाद तथा हाथ से बने लिफाफे जैसे उत्पादन बेचे जाएंगे। स्व-सहायता समूहों के सदस्य राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों की पत्नियां हैं।

यह विज्ञप्ति 1730 बजे जारी की गई