राष्ट्रपति ने आज राष्ट्रपति भवन में इफ्तार भोज का आयोजन किया
राष्ट्रपति भवन : 17-08-2012
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (17 अगस्त, 2012) राष्ट्रपति भवन में इफ्तार भोज का आयोजन किया। इफ्तार में शरीक लोगों में उपराष्ट्रपति, लोक सभा की अध्यक्ष, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता श्री एल.के. आडवाणी, कैबिनेट मंत्री श्री शरद पवार, श्री पवन बंसल, श्री वायलार रवि, सी पी एम पोलित ब्यूरो सदस्य श्री सीताराम येचुरी, संसद सदस्य, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी, विद्वान, धार्मिक नेता और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग थे।
राष्ट्रपति अतिथियों से मिले और रोजा खोलने, नमाज अता करने के लिए निमंत्रित करने से पहले सभी आमंत्रितों को बधाई दी और तत्पश्चात रात्रि भोज में आमंत्रित किया।
यह विज्ञप्ति 2030 बजे जारी की गई