राष्ट्रपति जी ने बरेली, उत्तर प्रदेश में सेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनहानि पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 01-10-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने बरेली, उत्तर प्रदेश में सेना के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना में जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बरेली में एक हेलिकॉप्टर की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर दु:ख हुआ है, जिसमें हेलिकॉप्टर में सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मुझे विश्वास है कि मृतकों के परिजनों को जरूरी सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

कृपया मृतक कार्मिकों के परिवारों, मित्रों और सहयोगियों को मेरी संवेदना संदेश पहुंचाएं। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत और हिम्मत प्रदान करे।’’

यह विज्ञप्ति 1600बजे जारी की गई।