राष्ट्रपति जी ने गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के निकट रेलागड़ियों की टक्कर के कारण लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 01-10-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के नजदीक दो यात्री रेलगाड़ियों की टक्कर के कारण कई लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक को एक संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के नजदीक दो यात्री रेलगाड़ियों की टक्कर से हुई दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दु:ख हुआ है जिसमें कई लेग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार अपने प्रियजनों को खाने वाले शोकाकुल परिवारों को सभी संभव सहायता तथा घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रही है।
कृपया मृतकों के परिजनों से मेरा हार्दिक शोक व्यक्त करें। मैं सर्वशक्तिमान से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत और हिम्मत प्रदान करे। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1144 बजे जारी की गई।