राष्ट्रपति जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के स्वर्ण जयंती समारोहों के अवसर पर डी. पी. कोहली स्मारक व्याख्यान दिया
राष्ट्रपति भवन : 06-04-2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (6 अप्रैल, 2013) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर ‘सुशासन : संस्थाओं, समाज और जनता का सशक्तीकरण’ विषय पर 14वां डी. पी. कोहली स्मारक व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 14वें डी. पी. कोहली स्मारक व्याख्यान के लिए ‘सुशासन’ विषय का चयन ठीक ही किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण तथा जनता की भलाई से इसके अभिन्न संबंधों को बढ़ती मान्यता दिए जाने के कारण यह संकल्पना पहले से कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण और प्रासंगिक हो गई है। उन्होंने कहा कि सुशासन की कमी को समाज में बहुत सी खामियों का मुख्य कारण पाया गया है। राष्ट्रपति ने कहा कि सुशासन हमारा अटल लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही सतत् विकास, समावेशिता तथा आर्थिक प्रगति की कुंजी है।
14वां डी. पी. कोहली स्मारक व्याख्यान, केंद्रीय जांच ब्यूरो के स्वर्ण जयंती समारोहों के उद्घाटन समारोह का अवसर था। राष्ट्रपति ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो स्वर्ण जयंती प्रतीक चिह्न का अनावरण किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो के पूर्व निदेशकों को भी सम्मानित किया और विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मैडल तथा सर्वोत्तम जासूस कांस्टेबल के लिए डी. पी. कोहली पुरस्कार भी प्रदान किया।
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, श्री गुलाम नबी आज़ाद तथा कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, श्री वी. नारायणसामी भी उपस्थित थे।
यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई