राष्ट्रपति जी ने इंचियोन एशियाई खेल 2014 के पदक विजेताओं को बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 02-10-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने एशियाई खेल 2014के पदक विजेताओं को बधाई दी है। इनमें कांस्य पदक जीतने पर भारतीय महिला हाकी टीम की कैप्टन, रितु रानी तथा उनकी टीम, महिला 800 मी. में रजत पदक जीतने पर सुश्री टिंटू लुक्का, महिला भाला फेंक में कांस्य पदक जीतने पर सुश्री अन्नू रानी शामिल हैं।
महिला हॉकी टीम के कैप्टन को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह हमारी महिलाओं के लिए एक महती उपलब्धि है और इससे भारत की सभी महिलाओं को सफलता के लिए प्रयास करने की प्रेरणा मिलेगी, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हों।
मैं आपको और आपकी संपूर्ण टीम को भविष्य में सफलता की कामना करता हूं।’’
इस प्रकार, एथलेटिक्स में विजेताओं को व्यक्तिगत संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपने इस उपलब्धि से भारत का मान बढ़ाया है तथा यह इस बात का उदाहरण है कि कठिन परिश्रम तथा समर्पण से क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। मैं आपके सभी भावी प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।