राष्ट्रपति जी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेताओं को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 02-08-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ग्लासगो के 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में अपने-अपने खेलों में पदक जीतने पर श्री योगेश्वर दत्त, सुरी बबिता कुमारी, श्री विकास गौडा, सुश्री गीतिका जाखड़, सुश्री दीपा कर्मकार और श्री पवन कुमार को बधाई दी है।

इन सभी को व्यक्तिगत संदेशों में, राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपकी उपलब्धि इसका उदाहरण है कि कठिन परिश्रम तथा समर्पण से कितना कुछ प्राप्त किया जा सकता है। आपने सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है तथा यह सिद्ध कर दिया है कि कठोर परिश्रम सदैव सम्मान लाता है। मैं आपको सभी भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 0930 बजे जारी की गई।