राष्ट्रपति जी ने एशियाई खेल 2014 के पदक विजेताओं को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 26-09-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने एशियाई खेल 2014 के पदक विजेताओं को बधाई दी है। इनमें श्री स्वर्ण सिंह, श्री कपिल शर्मा, श्री रणजीत सिंह, श्री बजरंग लाल ठाकर, श्री रॉबिन पनाचितानातु उलाहनन, श्री सावन कुमार कलकल, श्री मोहम्मद आजाद, श्री मनिंदर सिंह, श्री दविंदर सिंह, श्री मोहम्मद अहमद, सुश्री शगुन चौधरी, सुश्री श्रेयासी सिंह और सुश्री वर्षा वर्मन शामिल हैं।

व्यक्तिगत संदेशों में राष्ट्रपति ने कहा, ‘आपने इस उपलब्धि के द्वारा भारत को गौरवान्वित किया है और आपकी सफलता उदाहरण है कि मेहनत और लगन के जरिए इसे कैसे हासिल किया जा सकता है।

मैं सभी भावी प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।’

यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।