राष्ट्रपति जी ने चीन के स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 30-09-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने चीन जनवादी गणतंत्र के स्थापना दिवस (1 अक्तूबर 2014) की 65वीं जयंती के अवसर पर चीन जनवादी गणतंत्र की सरकार तथा जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
चीन जनवादी गणंतत्र के राष्ट्रपति,महामहिम श्री शी चिन्पिंग को प्रेषित संदेश में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा है, ‘‘इस वर्ष सितंबर माह में आपकी भारत यात्रा हमारे दो देशों के बीच शांति और समृद्धि के लिए कार्यनीतिक और सहयोगात्मक साझीदारी के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रही। इस यात्रा के दौरान हमारे विचार-विमर्शों में हमारे रिश्तों के वैश्विक तथा कार्यनीतिक पहलुओं पर जोर दिया गया तथा हमारे बीच सभी स्तरों पर रचनात्मक एवं सौहार्दपूर्ण संवाद की जरूरत पर बल दिया गया। आपकी यात्रा के दौरान हुए नजदीकी विकासात्मक साझीदारी स्थापित करने संबंधी आपसी करार, हमारे आर्थिक तथा जनता के पारस्परिक आदान-प्रदान को और प्रोत्साहन देने तथा मैं समझता हूं कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों में बढ़ोतरी करने और उन्हें प्रगाढ़ करने का आधार बनेंगे। दो सबसे महत्वपूर्ण उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में हमारे दो देशों के बीच प्रगाढ़ रिश्ते, एशिया तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हित में हैं।
महामहिम, कृपया आपके अच्छे स्वास्थ्य तथा चीन की जनता की निरंतर समृद्धि और खुशहाली के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’
यह विज्ञप्ति 1510 बजे जारी की गई।