राष्ट्रपति जी ने के.के.एम स्मृति खेलकूद अकादमी तथा स्वास्थ्य केन्द्र के शिलान्यास में भाग लिया

राष्ट्रपति भवन : 20-02-2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (20 फरवरी 2014) सागरदीघी, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में के.के.एम. स्मृति खेलकूद अकादमी तथा स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास समारोह में भाग लिया।

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर पी.के.बनर्जी (फुटबॉल) श्री गुरुबक्स सिंह (हॉकी) तथा श्री अख्तर अली (टेनिस) सहित 12 खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। यह अभिनंदन समारोह के.के.एम. स्मृति खेलकूद अकादमी तथा स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास समारोह के अवसर पर ऑलस्पोर्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था।

श्री अभिजीत मुखर्जी, संसद सदस्य, लोकसभा ने इस खेलकूद अकादमी तथा स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला का अनावरण किया, जिसका नामकरण स्वतंत्रता सेनानी तथा शिक्षाविद एवं राष्ट्रपति के पिता, स्वर्गीय श्री कामदा किंकर मुखर्जी के नाम पर किया गया है।

यह विज्ञप्ति 1655 बजे जारी की गई।