राष्ट्रपति जी द्वारा राज्यपालों की नियुक्ति की गई

राष्ट्रपति भवन : 14-07-2014

राष्ट्रपति निम्नवत् राज्यपाल नियुक्त करते हैं:

1. श्री राम नाइक, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में;

2. श्री बलरामजी दास टंडन, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में;

3. श्री केसरीनाथ त्रिपाठी, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में;

4. श्री ओम प्रकाश कोहली, गुजरात के राज्यपाल के रूप में;

उपर्युक्त नियुक्तियां उस तारीख से लागू होंगी जिस तारीख को पदधारक अपने-अपने पदों पर कार्यभार ग्रहण करते हैं।

यह विज्ञप्ति 1440 बजे जारी की गई।