राष्ट्रपति ने राज्यपाल नियुक्त किए

राष्ट्रपति भवन : 17-08-2016

राष्ट्रपति ने निम्नवत नियुक्तियां की हैं :

1. श्री बनवारी लाल पुरोहित, असम के राज्यपाल के रूप में;

2. डॉ. नजमा ए. हेपतुल्ला, मणिपुर की राज्यपाल के रूप में;

3. श्री वी.पी. सिंह बडनोरे पंजाब के राज्यपाल के रूप में;

4. प्रो. जगदीश मुखी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के रूप में ले.जन. (सेवा निवृत्त), ए.के. सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम के स्थान पर।

उपर्युक्त नियुक्तियां अपने पदों पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।


यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई