राष्ट्रपति जी ने दो मंत्रियों के त्यागपत्र स्वीकार किए

राष्ट्रपति भवन : 16-06-2013

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने,प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, मंत्रिपरिषद के निम्नलिखित सदस्यों के त्यागपत्र,तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिए हैं:

1.श्री सी.पी.जोशी -सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री तथा रेल मंत्री;तथा

2.श्री अजय माकन -आवास एवं शहरी निर्धनता उन्मूलन मंत्री

यह विज्ञप्ति 1220 बजे जारी की गई।