भारतीय पुलिस सेवा के 2013 बैच के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 29-09-2014
28 महिला अधिकारियों सहित, भारतीय पुलिस सेवा के 2013बैच के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों तथा उनके साथ प्रशिक्षणरत् भूटान,नेपाल तथा मालदीव के 15 अधिकारियों ने आज (29सितंबर, 2014) राष्ट्रपति जी से भेंट की।
देश की एक अत्यंत कठिन प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने तथा पुलिस सेवा के चयन पर उन्हें बधाई देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि समाज में भारी बदलाव आ रहे हैं तथा उन्हें समाज की सेवा करने का महती अवसर मिला है। उन्हें उग्रवाद तथा साइबर अपराध जैसे अपराधों के आधुनिक स्वरूप से लड़ने के लिए अपेक्षित ज्ञान तथा कौशल से सुसज्जित रहना होगा। राष्ट्रपति जी ने उन्हें देश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के उनके महत्त्वपूर्ण उत्तरदायित्व की याद दिलाई और उन्हें उनके मिशन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
यह विज्ञप्ति 1720 बजे जारी की गई।