बेलारुस के संसदीय शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 11-05-2016

बेलारुस के एक संसदीय शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय बेलारुस गणतंत्र सभा परिषद के अध्यक्ष डॉ. मिखाइल मयास्निकोविच ने आज (11 मई, 2016) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने नवम्बर, 2012 में दिल्ली में तथा जून, 2015 में राष्ट्रपति की बेलारुस की यात्रा के दौरान मिंस्क में डॉ. मयास्निकोविच के साथ अपनी बैठक का स्मरण किया। उन्होंने भारत-बेलारुस संबंधों के उत्थान और विविधता में सक्रिय सहयोग और योगदान के लिए डॉ. मयास्निकोविच का धन्यवाद किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 2014 में भारत और बेलारुस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। विगत वर्ष सितंबर में मिंस्क में 7वीं अन्तर-सरकारी आयोग की बैठक के दौरान दोनों पक्षों द्वारा निर्धारित भारत-बेलारुस द्विपक्षीय व्यापार के 445मिलियन अमरीकी डॉलर के वर्तमान स्तर को 2018 में 1 बिलियन अमरीकी डॉलर तक बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. मयास्निकोविच के साथ आया बेलारुस अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाला विशाल व्यापार शिष्टमंडल दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को और घनिष्ठ एवं विविध बनाएगा।

राष्ट्रपति के प्रत्युत्तर में, डॉ. मयास्निकोविच ने कहा कि बेलारुस की जनता और सरकार जून, 2015 में उनके देश की यात्रा करने पर अभिभूत थे। वे किए गए समझौतों तथा सहमत खाके के कार्यान्वयन की प्रगति पर बारीकी से गौर कर रहे हैं।


यह विज्ञप्ति 1745 बजे जारी की गई