परेश मैती और जयश्री बर्मन ने आवासी कलाकार के रूप में राष्ट्रपति भवन में रहना आरंभ किया
राष्ट्रपति भवन : 22-09-2016
प्रख्यात कलाकार श्री परेश मैती और उनकी पत्नी, श्रीमती जय श्री बर्मन ने कल (21 सितंबर, 2016) से आवासी कलाकार के रूप में राष्ट्रपति भवन में रहने लगे हैं। वे 02 अक्तूबर, 2016 तक रहेंगे।
श्री परेश मैती पश्चिम बंगाल के एक छोटे से नगर तुमलुक में पैदा हुए तथा राजकीय कला महाविद्यालय, कोलकाता तथा दिल्ली कला महाविद्यालय में अध्ययन किया। उनके साहसिक, प्रयोगधर्मी व्यक्तित्व ने उन्हें ड्राइंग, जलरंग, तैल, मिश्रित मिडिया, अधिष्ठापन और मूर्तिकला, छायाचित्रण और फिल्म निर्माण जैसे सभी साधनों में खोज करने के लिए प्रेरित किया है। उनकी विशिष्टता भारत के आकर्षण, पहचान और जादू को अपनी चित्रों में उकेरने में छिपी हुई है। श्री मैती ने भारत, हांगकांग, सिंगापुर, जर्मनी फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य सहित संपूर्ण विश्व में 71 एकल प्रदर्शनी आयोजित की हैं। रवीन्द्र नाथ ठाकुर की 150वीं जयंती के अवसर पर, उन्होंने नई दिल्ली और मुंबई की राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में ‘शेष लेख’ जल रंग प्रदर्शनी आयोजित की थी। विश्व की एक सबसे लंबी उनकी नवीनतम चित्रकृति 800 फुट है और इंदिरा गांधी वायुपत्तन नई दिल्ली के टी 3 टर्मिनल पर प्रदर्शित की गई है।
कलकता में पैदा हुईं श्रीमती जयश्री बर्मन एक समकालीन भारतीय कलाकार हैं। उन्होंने शांति निकेतन के कला भवन तथा राजकीय कला और शिल्प महाविद्यालय, कोलकाता में अध्ययन किया। उन्होंने मुख्य रूप से जल रंग में के साथ मानव से स्त्री आकृतियों वाले मिश्रित विचित्र पशु वाले मिथकीय तत्व को गहरे रंगों और साहसिक विषयों का प्रयोग करते हुए बनाया। उन्होंने अपनी कला के लिए अनेक पुरस्कार अर्जित किए हैं। उनकी कला भारत और विदेश में प्रदर्शित की गई है।
राष्ट्रपति भवन का आवासी कार्यक्रम 11 दिसंबर, 2013 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा आरंभ किया गया था जिसका उद्देश्य लेखकों और कलाकारों को राष्ट्रपति भवन में ठहरने तथा राष्ट्रपति भवन के जीवन का अंग बनने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य एक ऐसा वातावरण उपलब्ध करवाना है जिससे सर्जनात्मक विचार पैदा हों तथा कलागत प्रेरणा पुनर्जीवित हो। इसका उद्देश्य स्थापित कलाकारों और लेखकों को सम्मानित करना और उनकी सराहना करना तथा देश के विभिन्न भागों के युवा उदीयमान प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
प्रख्यात कलाकार और सांसद श्री जोगेन चौधरी, लेखक, श्री अमिताभ घोष तथा विद्वान प्रोफेसर रंजन बैनर्जी इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपति भवन में ठहर चुके हैं। शिल्पकार, श्री सुबोध गुप्ता और उनकी पत्नी, श्रीमती भारती खेर इस वर्ष नवंबर में कार्यक्रम के भाग के रूप में राष्ट्रपति भवन में रहेंगे।
यह विज्ञप्ति1600 बजे जारी की गई।