पांच राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 30-11-2016


त्रिनिडाड और टोबेगो, जॉर्जिया, म्यामां, नेपाल और पेरू के राजनयिकों ने आज (30 नवम्बर, 2016) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।

परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थे :

1. त्रिनिडाड और टोबेगो के माननीय उच्चायुक्त श्री दवे चंदालाल प्रसाद

2. जॉर्जिया के माननीय राजदूत श्री अर्चिल जूलियाश्विली

3. म्यामां के माननीय राजदूत, श्री यू मौंग वाई

4. नेपाल के माननीय राजदूत, श्री दीप कुमार उपाध्याय

5. पेरू के माननीय राजदूत, श्री जॉर्ज जुआन कास्टानेडा मेंडेज


यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई