भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 14-05-2015

भारतीय सूचना सेवा के 8 अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों के एक समूह ने आज (14 मई 2015)राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

इन अधिकारी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जी ने कहा कि सरकार में सेवा से उन्हें जो व्यापक अवसर मिलते हैं वह कहीं अन्यत्र संभव नहीं है। वे सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जनता तक सूचना के प्रसार के माध्यम से जनता और सरकार के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हुए देश की सेवा की शुरुआत करते हैं। राष्ट्रपति जी ने कहा कि वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न संगठनों में सेवा करेंगे जिन पर संचार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने का दायित्व है। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी अपने सेवाकाल में जिस भी संगठन में कार्य करें उन्हें समाज के कमजोर तथा वंचित वर्गों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में, को प्रभावित करने वाले मुद्दों को रेखांकित करने का प्रयास करना चाहिए।

राष्ट्रपति जी ने उनका आह्वान किया कि वे संचार एवं मीडिया में प्रौद्योगिकीय नवान्वेषणों का उपयोग करें तथा खुद को सदैव अद्यतन रखें। उन्होंने कहा कि इंटरनेट की खोज, विभिन्न गतिविधियों में मोबाइल फोन का उपयोग, सामाजिक तथा डिजिटल मीडिया ने संचार के पुराने उपकरणों को पूरी तरह बदल डाला है। उन्होंने आग्रह किया कि वे सरकार की नीतियां और कार्यक्रमों को जनता तक संप्रेषित करने में और अधिक प्रभावी बनने के लिए ॒प्रौद्योगिकीय नवान्वेषणों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।

ये अधिकारी प्रशिक्षणार्थी इस समय भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली में प्रशिक्षणरत् हैं।

यह विज्ञप्ति 1920 बजे जारी की गई।