भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 26-02-2013

भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों के एक समूह ने आज (26 फ़रवरी 2013)राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी जी से मुलाकात की| ये प्रशिक्षणार्थी इस समय राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा अकादमी,शिमला में 89 सप्ताह का व्यावसायिक प्रशिक्षण ले रहे हैं|

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि सरकारी धन तथा सरकारी संसाधनों का इष्टतम उपयोग हमारे राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों तथा समावेशी विकास की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है। इसके तहत सरकार के तथा भारत की जनता के सबसे बेहतर हितों का,विधिवत् तथा अनिवार्यत: ध्यान रखना जरूरी है, जिनके नाम पर यह व्यय किया जा रहा है।

भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के 2012 बैच के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों ने 17 दिसम्बर 2012 को राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा अकादमी,शिमला में कार्यभार ग्रहण किया| इस बैच में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में चुने गए 21 अधिकारी प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं और दो-दो अधिकारी प्रशिक्षणार्थी नेपाल तथा भूटान के उच्चतम लेखा परीक्षा संस्थानों से हैं| इन 25 अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों में से 7 महिला अधिकारी हैं|

यह विज्ञप्ति 1840 बजे जारी की गई