राष्ट्रपति जी ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र एक मजबूत और शक्तिशाली भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
राष्ट्रपति भवन : 01-12-2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (01 दिसंबर, 2013) किसामा, नागालैंड में नागालैंड राज्य के स्वर्णजयंती वर्ष समारोहों तथा हॉर्नबिल उत्सव 2013 का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि पूर्वोत्तर की उनकी जल्दी-जल्दी होने वाली यात्राएं इसके कार्यनीतिक महत्त्व तथा एक मजबूत और शक्तिशाली भारत के निर्माण में इसके द्वारा निभाई जा सकने वाली भूमिका का प्रतीक है। पूर्वोत्तर के मानव संसाधन तथा इसके प्राकृतिक संसाधनों की गुणवत्ता को देखते हुए, इसके तेज, समावेशी तथा सतत् विकास प्राप्त करने की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र देश के बाकी हिस्सों तथा विदेशों से भारी निवेश को आकर्षित कर सकता है। यह खुद को व्यापार और व्यवस्था के बड़े केंद्र के रूप में विकसित कर सकता है। यह क्षेत्र भारत के अत्यंत महत्त्वपूर्ण भावी अवसरों में से एक बन सकता है तथा हमारे राजनेताओं, नीति निर्माताओं तथा प्रशासकों द्वारा इसे पूरा महत्त्व और ध्यान दिया जाना चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि नागाओं की परंपराएं एवं प्रथाएं समृद्ध और विशिष्ट हैं। उन्होंने शेष देश के लोगों का आह्वान किया कि वे नागालैंड के बारे में जानें, राज्य में आएं, स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान दें तथा उन संबंधों को सशक्त करें जो हमारे देश के विभिन्न हिस्सों तथा लोगों को आपस में बांधे हुए हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि शांति और सुरक्षा के बिना विकास प्राप्त करना असंभव है। उन्होंने सभी संबंधितों का आह्वान किया कि वे राज्य में शांति का ऐसा परिवेश स्थापित करने की दिशा में मिल-जुलकर कार्य करें जिससे युवाओं के स्वप्न कम से कम समय में पूरे हो सकें। उन्होंने नागालैंड का आह्वान किया कि वह भारत के भविष्य का निर्माण करने के प्रयास में अग्रणी रहे तथा यह प्रदर्शित कर शेष भारत के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करे कि पूरे क्षेत्र को किस तरह शांति, स्थाईत्व तथा समृद्धि के क्षेत्र में रूपांतरित किया जा सकता है।
राष्ट्रपति ने नागालैंड की जनता और सरकार को हॉर्नबिल उत्सव 2013 के आयोजन के लिए बधाई दी, जिसमें सभी नागा जनजातियों को अपने संगीत, नृत्य, भोजन तथा संस्कृति की समृद्ध परंपराओं को संरक्षित, सुरक्षित रखने तथा नया प्रोत्साहन देने के लिए एक स्थान पर इकट्ठा किया गया है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने राज्य बनने की 50वीं वर्षगांठ पर नागालैंड के डाक टिकट तथा कॉफी टेबल बुक को भी जारी किया।
यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गई।