राष्ट्रपति ने कहा कि देश को भारतीय वायु सेना पर बेहद गर्व है
राष्ट्रपति भवन : 04-03-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (04 मार्च, 2016) जयनगर, गुजरात में भारतीय वायु सेना के 119हेलीकॉप्टर यूनिट को प्रतीक और 28 इक्विपमेंट डिपो को ध्वज प्रदान किए।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय वायु सेना भारतीय आकाश क्षेत्र की संरक्षा और हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा करने में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। इसने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों को सहायता भी पहुंचाई है। हवाई योद्धाओं द्वारा प्रदर्शित धैर्य और दृढ़ता प्रोत्साहन के प्रेरणास्रोत हैं और देश के लिए गर्व का विषय है। विगत में अनेक प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भारतीय वायु सेना के व्यापक राहत अभियान हमारी यादों में बस गया है। ये अभियान इसके पराक्रमी हवाई योद्धाओं के धैर्य और दृढ़निश्चय के शानदार उदाहरण हैं। राष्ट्र को भारतीय वायु सेना पर बेहद गर्व है और हवाई योद्धाओं की नि:स्वार्थता और बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत शांति और समानता के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है जिसके लिए हमें प्रभावी निवारक और सशक्त रक्षा बल की आवश्यकता है। राष्ट्र नागरिकों के सर्वांगीण आर्थिक प्रगति और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास कर रहा है। तथापि, हम अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखण्डता की रक्षा के लिए क्षमता निर्माण पर समान रूप से ध्यान दे रहे हैं। हमारे सशस्त्र बल किसी भी आक्रमण का सामना करने और इसके हितों की रक्षा की राष्ट्र क्षमता में विश्वास प्रदान करते हैं। हमारे समक्ष आज हवाई योद्धा हैं, जो सेवा-परंपराओं के सर्वोच्च मानदंडों को बनाए रखकर अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में संकल्प और दृढ़ निश्चय प्रदर्शित करते हैं।
यह विज्ञप्ति 1050बजे जारी की गई।