गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति जी का राष्ट्र के नाम संदेश
राष्ट्रपति भवन : 01-10-2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने कल मनाई जा रही गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम निम्न संदेश जारी किया है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जन्म जयंती हम सभी के लिए सत्य, अहिंसा और समग्र विकास के बापू के आदर्शों के प्रति स्वयं की पुन: समर्पित करने का अवसर है।
गांधी जी के नेतृत्व ने लाखों लोगों को स्वतंत्रता तथा आजादी के लिए एकजुट होने की प्रेरणा दी। उन्होंने हमें डर के विरुद्ध डटकर खड़ा होना, सच्चाई का महत्व समझना तथा मातृभूमि की बेहतरी के लिए कार्य करना भी सिखाया।
गांधी जी मानते थे कि स्वच्छता का स्थान ईश्वर के एकदम नजदीक है। आइए हम आज स्वच्छता को राष्ट्रीय प्रवृत्ति में बदल दें। हर सड़क, हर मार्ग, हर दफ्तर, हर घर,हर झोपड़ी, हर-एक नदी तथा हमारे वायुमंडल में मौजूद हर-एक कण साफ रखा जा सकता है और रखा जाना चाहिए।
मैं हर एक भारतवासी का आह्वान करता हूं कि वह पूरे देश में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन तथा सफाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करें। मैं सभी संबंधितों का भी आह्वान करता हूं कि वे 2019 - महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ, तक प्रत्येक घर में शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करें। ’
यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई।