ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-II से समर्थन वापसी का पत्र राष्ट्रपति को सौंपा

राष्ट्रपति भवन : 21-09-2012

आज ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल (लोकसभा और राज्यसभा) के अध्यक्ष श्री मुकुल राय के नेतृत्व में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने आज (21 सितंबर 2012) को सायं 4.30 बजे राष्ट्रपति जी से मुलाकात की और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-II से तत्काल समर्थन वापसी का पत्र सौंपा।

शिष्टमंडल में श्री सौगत राय, श्री शिशिर कुमार अधिकारी, श्री सुल्तान अहमद, श्री मोहन जटुआ, श्री सुदीप बंध्योपध्याय, श्री के.डी. सिंह और श्री रतन मुखर्जी शामिल थे।

यह विज्ञप्ति 1730 बजे जारी की गई