क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 24-12-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं भेजी।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘क्रिसमस के उल्लासमय अवसर पर मैं भारत और विदेश में अपने सभी नागरिकों को पवित्र क्रिसमस के लिए शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
ईश्वर करे कि क्रिसमस की भावना हमारे हृदय को प्रेम और करुणा से भर दे। भगवान ईसा मसीह के दिव्य उपदेश हमें मानवता के कल्याण के लिए शुभकामनाओं में योगदान प्रेषित करें।’
यह विज्ञप्ति1430 बजे जारी की गई।