भारतीय प्रशासन सेवा के 2012 बैच के परिवीक्षाधीनों ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 26-04-2013

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में भारतीय प्रशासनिक सेवा, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, चरण-I में प्रशिक्षणरत 171 अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों ने आज (26 अप्रैल, 2013) राष्ट्रपति भवन में, भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इस दल में शाही भूटान सिविल सेवा के तीन अधिकारी प्रशिक्षणार्थी भी शामिल थे।

इन अधिकारी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि उनका कर्तव्य आदर्श प्रशासक बनना तथा राजनीतिक कार्यपालिका को उचित परामर्श देना है। राष्ट्रपति ने, उनको यह याद रखने की सलाह दी कि वे उन कुछ ही लोगों में से हैं जिन्हें देश की पुनर्रचना करने तथा इसके सामाजिक-आर्थिक बदलाव की प्रक्रिया में योगदान देने के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति ने, उनके सभी भावी प्रयासों में सफलता की कामना की।

परिवीक्षाधीनों का यह समूह इस समय संसदीय अध्ययन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो के साथ संबद्धता के लिए नई दिल्ली में है।

यह विज्ञप्ति 1835 बजे जारी की गई