राष्ट्रपति जी ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता के प्रति पूर्णत: प्रतिबद्ध है

राष्ट्रपति भवन : 04-03-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (4मार्च, 2015) जोधपुर (राजस्थान) में भारतीय वायु सेना की 21 स्क्वाड्रन और 116 हैलीकॉप्टर यूनिट को ध्वज प्रदान किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता के प्रति पूर्णत: प्रतिबद्ध है जिसके लिए हमें कारगर निवारक तथा मजबूत सुरक्षा बल की जरूरत है। भारतीय वायुसेना भारतीय वायु सीमाओं की सुरक्षा तथा देश की संप्रभुता की रक्षा के अपने दायित्व को पूरा कर रही है तथा इसने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपने नागरिकों को सहायता भी प्रदान की है। हवाई लड़ाकों द्वारा दर्शाई गई सहनशीलता तथा दृढ़ता देश के लिए प्रेरणा का महान स्रोत तथा सम्मान की बात है। जहां देश सर्वांगीण आर्थिक विकास और अपने नागरिकों की सामाजिक सशक्तता के लिए प्रयासरत है, वहीं हमारी संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हम अपनी रक्षा क्षमताओं में वृद्धि पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों यूनिटों को नि:स्वार्थ समर्पण,पेशेवराना निष्पादन तथा कठिनाइयों के समक्ष साहस के लिए ध्वज प्रदान किए जा रहे हैं। राष्ट्र उन्हें कृतज्ञता और सराहना के जज़्बे के साथ सम्मानित करता है।

यह विज्ञप्ति 11:35 बजे जारी की गई।