ईद उल फितर पर भारत के राष्ट्रपति का बधाई संदेश
राष्ट्रपति भवन : 17-07-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ईद उल फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति जी ने अपने संदेश में कहा है, ‘‘ईद उल फितर के खुशनुमा अवसर पर मैं अपने देशवासियों, खासकर सभी मुसलमान भाइयों और बहनों को, हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
यह पवित्र दिवस हम में से हर एक में उदारता और करुणा की भावना को मजबूत करे। आइए, हम आज के दिन अपने मतभेदों को क्षमा करते हुए भुला दें। ईद उल फितर सभी धर्मावलंबियों को सौहार्द, एकता तथा भाईचारे में एकजुट करते हुए हमारे महान राष्ट्र की सामासिक संस्कृति में गर्व की हमारी भावना को और मजबूत करे।’’
यह विज्ञप्ति 2014बजे जारी की गई।