गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 23-11-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है, ‘‘गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस एक ऐसा अवसर है जब हमें महान गुरु की शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए और उनकी श्रेष्ठ विरासत के योग्य बनने का प्रयास करना चाहिए।

गुरु तेग बहादुर जी एक ऐसे मार्गदर्शक थे जिन्होंने हमें मानव एकता, निष्काम सेवा और सच्चाई के महत्त्व का उपदेश दिया। उनकी दृष्टि जाति, संप्रदाय, नस्ल, पंथ और लिंग की सभी बाधाओं से ऊपर थी। आइए, इस दिन शांति और अहिंसा के प्रति अपने समर्पण को पुन: सशक्त बनाएं। आइए, वैमनस्यता और आतंक फैलाने वाली ताकतों का दृढ़ता से विरोध करने का संकल्प लें। सर्वबंधुत्व के छत्र तले संपूर्ण मानवता को संगठित करने का प्रयास करें।’’

यह विज्ञप्ति 12:50 बजे जारी की गई।