गुरु नानक की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 13-11-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘गुरु नानक देवजी की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
गुरु नानक देव जी का सार्वभौमिक दृष्टिकोण और मानवता किसी जाति, रंग या पंथ के भेदभाव के बगैर सर्वत्र लोगों के लिए प्रेरणादायक रहे हैं। ईश्वर करे कि हम सभी अपने दैनिक जीवन और कार्य में एकजुटता और सौहार्द को सुदृढ़ करने के लिए गुरु के गहन उपदेशों का पालन करें।
इस महान दिवस पर, आइए, हम दीन दुखियों के जीवन में खुशियां लाने के लिए और मानवता की बेहतरी के संघर्ष के लिए एकजुट हो जाएं। ’
यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई।