पांच देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 16-01-2015

जिम्बाब्वे, कनाडा,बुरुन्डी तथा संयुक्त राज्य अमरीका के राजनयिकों ने आज (16 जनवरी 2015) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।

निम्न राजनयिकों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए:

1. महामहिम श्री मेक्सवेल रांगा, जिम्बाब्वे के राजदूत

2. महामहिम श्री नादिर पटेल, कनाडा के उच्चायुक्त

3. महामान्या श्रीमती रिजिन कताबारुम्वे, बुरुन्डी के राजदूत

4. महामहिम श्री रिचर्ड राहुल वर्मा,संयुक्त राज्य अमरीका के राजदूत

यह विज्ञप्ति 13:45 बजे जारी की गई।