चार देशों के राजनयिकों ने आज राष्ट्रपति जी को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 28-05-2013

चार देशों के राजनयिकों ने आज (28 मई, 2013) भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को, राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में, अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।

जिन राजनयिकों ने अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए उनमें :- महामहिम श्री पाक क्योंग सॉन, कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री एरनेस्ट रवामुक्यो, रवांडा गणराज्य के उच्चायुक्त, महामहिम श्री आपो पोलो, फिनलैंड गणराज्य के राजदूत तथा महामहिम श्री मालाम साम्बू, गिनी-बिसाऊ गणराज्य के राजदूत शामिल हैं।

यह विज्ञप्ति 1245 बजे जारी की गई।