चार देशों के राजनयिकों ने आज भारत के राष्ट्रपति को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 17-07-2013

जाम्बिया, म्यांमार, केन्या तथा लेबनान के राजदूतों ने आज (17 जुलाई, 2013) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।

जिन राजदूतों ने अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए उनमें;

(1) महामहिम ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक रूमेद्यो तेम्बो (सेवानिवृत्त), जाम्बिया गणराज्य के उच्चायुक्त,

(2) महामहिम यू आंग खिन सो, म्यांमार संघीय गणराज्य के राजदूत

(3) महामान्या, श्रीमती फ्लोरेंस इमिसा वेसे, केन्या गणराज्य की उच्चायुक्त,

(4) महामहिम श्री वाजिब अब्देल समद, लेबनान गणराज्य के राजदूत शामिल थे।

यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई।

Envoys Of Four Nations Present Credentials To President Of IndiaEnvoys Of Four Nations Present Credentials To President Of IndiaEnvoys Of Four Nations Present Credentials To President Of IndiaEnvoys Of Four Nations Present Credentials To President Of India