चार देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 28-08-2015
अरमेनिया, कम्बोडिया, वेनेजुएला तथा फिलीपीन के राजनयिकों ने आज (28 अगस्त, 2015) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।
निम्न राजनयिकों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए :
1. महामहिम, श्री अरमेन मार्टिरोस्यान, अरमेनिया गणराज्य के राजदूत
2. महामहिम, श्री पिचखुन पान्हा, कम्बोडिया राजशाही के राजदूत
3. महामहिम, श्री अगुस्तो मोंटिएल, वेनेजुएला बोलिवियन गणराज्य के राजदूत
4. महामान्या श्रीमती एम.ए. टेरेसिटा सी डाज़ा, फिलीपीन गणराज्य की राजदूत
यह विज्ञप्ति 18:10 बजे जारी की गई।