चार राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 04-04-2016
ऑस्ट्रेलिया, ईराक, यूक्रेन और ब्रिटेन के राजनयिकों ने आज (04 अप्रैल, 2016) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।
अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थे:
1. महामान्या सुश्री हरिंद्र कौर सिंधु,ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त
2. महामहिम श्री फाखरी हसन महदी अल-इस्सा,ईराक के माननीय राजदूत
3. महामहिम श्री इगोर पोलिख, यूक्रेन के राजदूत
4. महामहिम सर डोमिनिक एसक्यूथ, केसीएमजी, ब्रिटेन के उच्चायुक्त
विज्ञप्ति1900 बजे जारी की गई।