चार राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किया

राष्ट्रपति भवन : 24-09-2012

आज (24 सितम्बर, 2012) को चार राष्ट्रों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।

परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थे : माननीय श्री एविंड एस. होमी, नार्वे के राजदूत, माननीय अलफोंसस हर्मेनस मारिया स्टोयलिंगा, नीदरलैंड किंग्डम के राजदूत, माननीय डॉ. डेनियल पीटर ऑर्थोल, दक्षिण सूडान गणराज्य के राजदूत और माननीय श्री ली जून-ग्यू, कोरिया गणराज्य के राजदूत।

यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई