पांच देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 28-02-2014
जोर्डन, स्लोवाक गणराज्य, ओमान, अल सल्वाडोर तथा बहरीन के राजनयिकों ने आज (28 फरवरी 2014) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।
निम्नलिखित राजनयिकों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए:-
1. महामहिम, श्री हसन महमूद मोहम्मद अल जवरनेह, जोरडन के हासिमी अधिराज्य के राजदूत।
2. महामहिम, जिग्मंड बर्टोक, स्लोवाक गणराज्य के राजदूत
3. महामहिम, शेख हमद बिन सैफ बिन अब्दुल अजीज़ अल रवाही, ओमान की सल्तनत के राजदूत।
4. महामहिम, श्री ग्विलेरमो रूबियो फ्यूनस, अल सल्वाडोर गणराज्य के राजदूत।
5. महामहिम, मेजर जनरल, तारिक मुबारक बिन दायनेह, बहरीन अधिराज्य के राजदूत।
यह विज्ञप्ति 1320 बजे जारी की गई।