पांच देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 09-12-2014

मेसेडोनिया, न्यूजीलैंड, कोस्टा रिका, बुल्गारिया तथा किर्गिज गणतंत्र के राजनयिकों ने आज (10 जून, 2014) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए :

निम्नलिखित राजनयिकों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए :

1. महामहिम श्री टोनी अतानासावस्की, मेसेडोनिया के राजदूत

2. महामहिम श्री ग्राहम मोर्टन, न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त

3. महामहिम श्री उबाल्दो गार्सिया रुइज, कोस्टा रिका के राजदूत

4. महामहिम श्री पेत्को डॉयकोव, बुल्गारिया के राजदूत

5. महामान्या श्रीमती समरगिउल अदमकुलोवा, किर्गिज गणराज्य की राजदूत

यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई।