पांच देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 18-03-2015
यूरोपीय संघ के शिष्टमंडल, कुवैत,स्लोवेनिया, श्रीलंका और पनामा के राजनयिकों ने आज (13 नवम्बर, 2015) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।
निम्न राजनयिकों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए:-
1. महामहिम श्री टोमाज़ कोज़लोवस्की,यूरोपीय संघ के शिष्टमंडल के राजदूत
2. महामहिम श्री फहद अहमद मोहम्मद अल-अवधी, कुवैत राज्य के राजदूत,
3. महामहिम श्री जोसेफ ड्रोफेनिक,स्लोवेनिया गणराज्य के राजदूत
4. महामहिम श्री इसाला वीराकून,श्रीलंका के लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के उच्चायुक्त
5. महामहिम डॉ. गिल्बर्टो लिरेना गर्सिया, पनामा गणराज्य के राजदूत
यह विज्ञप्ति 13:40 बजे जारी की गई।