पांच देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 12-09-2014

बेल्जियम, लक्समबर्ग, आइसलैंड,फिलिस्तीन और क्रोएशिया के राजनयिकों ने आज (25 सितंबर, 2014) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।

निम्न राजनयिकों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए—

1. महामहिम श्री जान लाइक्स,बेल्जियम के राजदूत

2. महामहिम श्री सैम श्रेनर,लक्समबर्ग के राजदूत

3. महामहिम श्री थोरिर इब्सेन,आइसलैंड के राजदूत

4. महामहिम श्री अदनान मोहम्मद जबेर अब्दुलहायजा, फिलिस्तीन के राजदूत

5. महामहिम श्री अमीर मुहरेमी,क्रोएशिया के राजदूत

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।