आठ देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 22-01-2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को आज (22 जनवरी, 2013) राष्ट्रपति भवन में आठ राजनयिकों ने अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए।
इन राजनयिकों ने अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए :- महामहिम श्री अली अब्द-अल-अज़ीज़ इसावी, लीबिया के राजदूत, महामहिम श्री रिज़ाली विल्मर इन्द्रकेसुमा, इंडोनेशिया गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री गुलामरज़ा अन्सारी, ईरान के इस्लामी गणराज्य के राजदूत, महामहिम इंदुबुइसी वीटस अमाकु, संघीय नाइजीरिया गणराज्य के उच्चायुक्त, महामहिम डेनियल मानसिनी, इटली गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री विल्जर लूबी, एस्टोनिया गणराज्य के राजदूत, महामहिम श्री वेई वेई, चीनी जनवादी गणराज्य के राजदूत तथा महामहिम श्री पैट्रिक माइकेल सकलिंग, आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त।
यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई