कार्टूनिस्टों के एक शिष्टमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 01-09-2012

दिल्ली के कार्टूनिस्टों का एक शिष्टमंडल अपना सम्मान व्यक्त करने तथा स्वर्गीय कार्टूनिस्ट पी.के.एस. कुट्टी की प्रथम जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में आमंत्रित करने के लिए आज (1.9.2012 को) भारत के राष्ट्रपति से मिला। बहुत से कार्टूनिस्टों ने स्वयं के बनाए गए केरीकेचर राष्ट्रपति को भेंट किए।

श्री कुट्टी केरल में जन्मे कार्टूनिस्ट थे और वह अधिकतर दिल्ली में रहे तथा अनेक प्रमुख बंगाली समाचार-पत्रों के लिए कार्टून बनाए। 22 अक्तूबर, 2011 को 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। सात दशकों के अपने करियर के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति और अनेक राष्ट्रीय नेताओं के कार्टून और केरीकेचर बनाए।

शिष्टमंडल का नेतृत्व केरल कार्टून अकादमी के श्री सुधीर नाथ (कार्यक्रम समन्वयक) ने किया और उसमें निम्न व्यक्ति शामिल थे :

हरीश चन्द्र काक

जयंतो बनर्जी (हिंदुस्तान टाइम्स)

श्यामलाल बनर्जी (मिंट)

जगजीत राणा (दैनिक जागरण)

चन्दर (कार्टून पन्ना)

रोहनीत फोरे (इंडियन एक्सप्रेस)

अजीत कुमार पी पी (डेक्कन क्रॉनिकल)

ए वी प्रशांत (इंडियन करेंट)

शिजू जॉर्ज

मनोज कुरील

सत्या गोविंद

यह विज्ञप्ति 1330 बजे जारी की गई